क्यों दूसरे सांपों से नफरत करता है किंग कोबरा ? वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
सांपों के लिए दहश्त का नाम है किंग कोबरा. कोबरा को भूख लगती है तो ये अपने सामने दूसरे सांपों को भी नहीं छोड़ता. कोबरा अबतक का सबसे तेज सांप का जो तुरंत अटैक करता है और शिकार करता है. हाथी भी कोबरा से डरता है. इसका जहर एक बार में 20 लोगों की जान ले सकता है. ये अपनी दहश्त मेंटेन करने के लिए अपने इलाके में आने वाले हर सांप को खा जाता है. ये नन्हे कोबरा को भी खा जाता है. अपनी ही प्रजाति को खत्म कर सकता है. कोबरा मादा अंडे देते ही उस जगह से निकल जाती है माना जाता है वो इसलिए ऐसा करती है कि कहीं वो अपने बच्चों को ही न खा जाए.