Goa के इस शहर में आखिर गोभी मंचूरियन पर क्यों लगा बैन ? आइए जानें पूरा मामला
Gobi Manchurian: गोवा में एक शहर में गोभी मंचूरियन पर बैन लगा दिया गया है. अब बैन किस वजह से लगा और क्यों लगा जानने के लिए तुरंत ये वीडियो देख डालें. दरअसल गोवा के शहर मापुसा ने स्टॉल्स पर बिकने वाले गोभी मंचूरियन पर बैन लगाया है. ये आदेश 2022 में आया था लेकिन फिर भी लोग बेचते गए और छापेमारी कर अब सर्कुलेशन जारी कर दिया गया है.