बब्बर शेर पर भारी पड़ गई जंगली भैंस, कहर बनकर टूट पड़ी; हिम्मत देख पीछे होने को मजबूर हुए जंगल का राजा
Buffalo Attacked Lion: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक जंगली भैंस के पीछे जंगल का राजा शिकार बनाने को पड़ा था. तभी अचानक भैंस में ताकत आई और फिर क्या भैंस कहर बनकर बब्बर शेर के पीछे कहर बनकर टूट पड़ी. देख शेर भी डर के मारे पीछे कदम हटाने लगा. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें.