जंगली बैल से भिड़ गया जंगल का राजा शेर, फिर एक झटके में किया काम तमाम; देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Lion Attacked video: जंगल के कई खूंखार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें से एक हमने आपके लिए खोज निकाला है. वीडियो में एक जंगली बैल और शेर दिखाई दे रहे हैं. जंगली बैल के साहस की दाद देनी पड़ेगी जिसने बिना जान की परवाह करे सीधा शेर से टक्कर से टक्कर ले ली. सोशल मीडिया पर जंगली बैल की खूब तारीफ की है. आप भी देखिए जंगल की सबसे जबरदस्त लड़ाई.