गर्मी से बचने का महिला ने निकाला गजब जुगाड़, आइडिया देख लोग बोले- इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए
Viral Video: देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के कई वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे. लेकिन ऐसा आइडिया इस महिला ने निकाला है कि देखकर आप भी यही कहेंगे कि ये दुनिया ये बाहर नहीं जाना चाहिए. दरअसल, इस महिला ने प्लास्टिक का पानी बनाकर उसी में फैन लगा दिया. गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़ देख डर जाएंगे आप.