बाथटब में डालकर पाइप से खूंखार Jaguar को रगड़-रगड़कर नहलाते दिखी महिला, नजारा देख चौंक गए यूजर्स
Jaguar Viral Video: लो जी! कभी सांप को शैम्पू को नहलाते हुए तो आपने भतेरे वीडियोज देखें होंगे. लेकिन, अब जरा जंगल के खूंखार जानवर को बाथटब में नहाते हुए देख लीजिए. जी हां, महिला ने पानी के पाइप से बाथटब में डालकर जैगुअर को नहालाया है. वीडियो देख आपकी आंखें भी फटी रह जाएगी गारंटी है.