महिला ने घर की रसोई में बनाया आम के छिलकों का आचार, रेसिपी देख आ जाएगा मुंह में पानी
Viral Video: गर्मी आ जाए और भारतीय आम न खाए ये तो हो ही नहीं सकता. जी हां, मालूल है आप भी आम के शौकीन हैं. लेकिन, आम खाने के बाद उसके छिलकों का शौकीन हम आपको बना देंगे. सोशल मीडिया पर एक महिला ने घर की रसोई में आम के छिलकों से जबरदस्त आम का अचार बनाया. जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. ये रेसिपी होम मेकर्स को खूब पसंद आ रही है.