Kaju Katli Bhajiya: महिला ने काजू कतली के तले पकोड़े, वीडियो देख भड़क गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ने काजू कतली के पकोड़े ही तल दिए. जी हां, काजू कतली के फैन तो इस कदर भड़के हैं कि मानों क्या हो गया हो. काजू कतली के लोग दीवाने हैं, इस दीवानगी के चक्कर में लोगों ने जमकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. तो आपकी इस नए फूड कॉम्बिनेशन के बारे में क्या राय है.