इडली मेकर नहीं है? तो महिला से सीखिए कैसे मिट्टी की हांडी में झटपट बनाएं स्वादिष्ट इडली; मिलियन लाइक्स ले चुका वीडियो
Idli Making Recipe: अगर आपके पास भी घर में इडली मेकर नहीं है या फिर इडली मेकर मार्केट से महंगा मिल रहा है तो एक गजब जुगाड़ से महिला ने घर पर मिट्टी की हांडी में ही स्वादिष्ट और सोफ्ट इडली बना दी. देखिए, कैसे महिला ने बजार से पहले हांडी खरीदी और फिर इडली झटपट तैयार कर दी. जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो. देखें....