सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सबसे विशाल नींबू, 25 मीलियन आए व्यूज; वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Viral Video of Giant Lemon: सोशल मीडिया पर अकसर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब जरा इस महिला द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा नींबू वाला वीडियो देखिए. जिसमें इस महिला ने अबतक का सबसे अतरंगी और विशाल नींबू काट कर दिखाया. ये वीडियो 25 मीलियन व्यूज ले चुका है. वीडियो देख इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ गए हैं.