मुंबई एयरपोर्ट पर अचानक `बकवास` डांस करने लगी महिला, लोग बोले- इन रीलबाजों का इलाज करो
Woman Dance at Mumbai Airport: रील बनाने के चक्कर में लोग क्या से क्या नहीं करते. अब एक महिला रील बनाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा बेहूदा डांस अचानक से भीड़ के बीच में आकर करने लगी. महिला ने इतनी अजोबो-गरीब हरकतें की. ये वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा कि इन रीलबाजों को बैन करो. वीडियो पर आपकी क्या राय है.