VIRAL VIDEO: महिला ने गैस बचाने के लिए एक साथ बना दी `आलू-पूरी`, वीडियो देख होश उड़ जाएंगे
Desi Jugaad: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें महिला गैस बचाने के चक्कर में एक साथ आलू और पूरी बनाते हुए नजर आ रही हैं. यकीन नहीं हो रहा ? खुद वीडियो देख लो भाई. महिला ने गैस पर चने और आलू उबालने के लिए चढ़ा दिए. इसके बाद ऊपर कढ़ाई रखकर तेल डाल दिया और फिर चार पूरियां तल दी. पूरियां एक दम बढ़िया बनी. वीडियो में देखी ये मजेदार देसी जुगाड़. आपके होश भी उड़ जाएंगे.