दीदी ने दिमाग से घर पर बना डाला कपड़े सुखाने का जुगाड़, बास्केट का ऐसा किया इस्तेमाल सपने में भी नहीं सोच पाएंगे
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका जुगाड़ देख आप भी तारीफ करेंगे. महिला ने बास्केट से देसी ड्राअर बना डाला. ऐसी टेक्निक देख आप सपने में भी नहीं सोच पाएंगे कुछ हो सकता है. जमकर धमाल मचा रहा है वीडियो.