Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की वीडियो बनाते-बनाते नाले में गिर पड़ी लड़की, आनन-फानन में तुड़वा बैठी मुंह
ओह तेरी! लो हो गया हादसा. देखो जरा कैमरे से वीडियो बनाने में इतनी मग्न है ये लड़की की पीछे क्या है ये भी नहीं देख पाई और फिसल गया पैर सीधे गिर पड़ी नाले में. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. देखिए कैसे आनन-फानन में हो गई हादसे का शिकार.