छोले-भटूरे में निकली मरी हुई छिपकली, महिला ने चिल्ला-चिल्लाकर कर दिया हंगामा; देख भड़की पब्लिक
Lizard in Bhature: छोटे-भटूरे खाने का कौन शौकीन नहीं है. दिल्ली के स्पेशल छोले-भटूरे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. लेकिन अब अगर मैं आपको कहूं कि इसी भटूरे से छिपकली निकली है तो क्या आप भरोसा कर पाएंगे. भरोसा तो करना पड़ेगा क्योंकि एक महिला ने वीडियो शेयर कर एक दुकानदार की पोल खोल दी. जब वह भटूरे खाने लगी तो उसके भटूरे से मरी हुई छिपकी निकली. देखिए वीडियो. ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए और सरकार से स्ट्रीट फूड बैन करने की मांग कर डाली.