विशाल King Cobra को Kiss करते दिखी लड़की, देख लोग बोले- ये कैसा इश्क है गजब रिस्क है....
Woman Kisses Cobra: सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला सामने बैठे विशाल किंग कोबरा (King Cobra) को किस (Kiss) करते हुए दिखाई दे रही है. ये वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स का दिमाग हिल गया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ये कैसा इश्क है गजब रिस्क है. तो दूसरे यूजर ने लिखा किसिंग ऑफ डेथ. ये वीडियो मिलियन लोग देख चुके हैं.