Viral: समंदर की चट्टानों में महिला ने गिराया डेढ़ लाख का Iphone, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 7 घंटे बाद ढूंढ निकाला
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में महिला कर्नाटक घूमने गई है और वहीं समंदर किनारे चट्टानों में अपना डेढ़ लाख का आईफोन गुम कर देती है. जिसके बाद पुलिस 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आईफोन को निकाल लेती है. देखिए कैसे आईफोन निकालने के लिए पुलिस मेहनत करते नजर आई. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.