Viral Video: `म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के`...महिला ने बाइक पर की जबरदस्त स्टंटबाजी, देख चकरा जाएगा सिर
Woman performed bike stunt: 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के' ये वीडियो देखकर सबसे पहले तो आपको ये डायलॉग याद आने वाला है. इस महिला ने बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाए कि वीडियो देखने के बाद आपका सिर भी चकरा जाएगा. महिला की टेक्निक ने आग की चिंगारियां भी उड़ा दी. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स महिला के काम की काफी सरहाना भी कर रहे हैं.