नंगे हाथों से पकड़कर जबरदस्ती किंग कोबरा को खाना खिलाते हुए दिखी महिला, देख उड़ जाएंगे होश
Woman feeds snake: सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला टब में से सांप को निकालकर जबरदस्ती उसका मुंह खोलकर खाना खिलाते हुए दिखाई दी. दरअसल, सांप को अपने बच्चे की तरह पालते देख लोगों ने महिला की जबरदस्त तारीफ कर दी. हर कोई वीडियो देख बस यही कह रहा है हर किसी को इन मासूम जीवों से बड़े प्यार से पेश आना चाहिए. आप लोग भी कुछ सीखें.