कूलर पर चढ़कर डांस करने लगी आंटी, ऐसी गिरी कि टूट गई हड्डी-पसली; देख लोग बोले- पागलपंती की भी हद है
Woman Cooler Dance: रील बनाने के चक्कर में लोग सारी हदें पार कर देते हैं. अब इस महिला ने ऐसा कारनामा किया कि देख लोगों का दिमाग हिल गया. दरअसल, महिला कूलर के ऊपर चढ़कर बैठ गई और डांस स्टेप्स करने लगीं जिसके बाद कूलर गिर पड़ा और महिला भी बुरी तरह जमीन पर गिर गई. जिसे देख लोगों का दिमाग ठनक गया एक यूजर ने लिखा तुड़वा ली हड्डी पसली, एक ने लिखा पागलपंती की भी हद है.