Viral News: मेट्रो के फर्श पर चादर डालकर सो गई महिला, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएगा बुरा हाल
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के एक से एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है. खतरनाक से मतलब है काफी अश्लील या फिर ये कहें अतरंगी. अब इस वीडियो में देखिए कैसे एक महिला मेट्रो के फर्श पर चदर तान के सो गई. जिसे देखने के बाद लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. देखिए वीडियो.