टिकट के नहीं थे पैसे, गोद में छोटा बच्चा.... महिला ने किया ट्रेन की दो बोगियों के बीच बैठकर सफर, देख सहम गए लोग
Train Viral Video: इस बार सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं जो की बांग्लादेश देश का हैं, जिसमें दिखाया गया हैं की ट्रेन की दो बोगियों के बीच एक महिला को सफर करते हुए नजर आ रही है.... महिला के हाथ में छोटा बच्चा भी हैं वहीं अपनी और छोटे बच्चें की जान को खतरे में डालकर महिला ऐसे सफर करती नजर आईं, जिसे देखकर लोग सहम गए..