Video: बॉस से झूठ बोलकर IPL मैच देखने गई लड़की, लेकिन टीवी पर हुआ लाइव टेलिकास्ट तो खुली पोल
IPL Match: सोशल मीडिया पर एक लड़की ने वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने बॉस से ये कहकर IPL मैच देखने गई कि घर पर इमरजेंसी है. जिसके बाद मैच का लाइव टेलिकास्ट हुआ तो मैनेजर ने भी मैच देखा और मैच में महिला भी दिख गई जिसके बाद बॉस का लड़की के पास मैसेज गया. तुम RCB फैन हो, क्योंकि कल के मैच में कैच मिस हुआ तो तुम्हारा चेहरा मुरझा गया. मैंने तुम्हें लाइव टीवी पर देखा. जिसके बाद महिला ने वीडियो बनाकर शेयर किया और काफी निराश हुई.