दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने कर दिया कीर्तन, वायरल हुआ वीडियो तो देख लोग बोले- चलो लड़ी नहीं इस बार...
Woman kirtan in metro: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अजीबोगरीब वीडियो तो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी डांस का तो कभी रोमांस का और महिलाओं के बीच होने वाली फाइट का तो आपको पता ही है. खैर, इस बार कुछ ऐसा हुआ है कि आपका भी शायद यही जवाब होगा कि चलो लड़ाई होने से बेहतर है. जी हां, जैसे आपने हेडलाइन पढ़ी दिल्ली मेट्रो में इस बार महिलाओं ने कीर्तन ही कर दिया. मजेदार तरीके से मेट्रो के फर्श पर बैठकर गाती-बजाती हुई दिखीं. खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो.