बत्तख ने टाइगर को दिया ऐसा चकमा, शिकार करने आया था..लेकिन बन गया उल्लू; नचवा दिया जबरदस्त नाच
उल्लू बनाया बड़ा मजा आया...ये तो सुना होगा न आपने. अगर 90s वाले किड हैं तो पक्का सुना होगा. ये कहावत सचमुच में इस बत्तख ने साबित कर दी. जब कुएं में उसका शिकार करने के लिए टाइगर कूदा. लेकिन उसे बत्तख ने ऐसा नाच नचवाया कि जन्मों तक नहीं भूलेगा शिकारी.