ब्लू ड्रेस में Nikki Tamboli को देख चाची ने कहा-बेटा इस पट्टे से बदन नहीं सिर ही ढक सकती हो!
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) सेक्सी एक्ट्रेस में से एक है. अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. निक्की के काफी सारे फैंस जो इनकी वीडियो को देखते है और वायरल करते हैं. इस वीडियो में निक्की ने ब्लू ड्रेस (Blue Dress) पहन कैमरे के सामने अपनी अदाओं का जलवा दिखाते नजर आ रही है.