वाह! अचानक बैल में आई इतनी पावर देख कन्फ्यूज हुआ आदमखोर शेर, जान बचाने के लिए दुम दबा के भागा
टाइगर को सबक सिखाना शायद अब जंगल के इन जानवरों को बखूबी आ गया है. तभी तो जब बाघ ने बैल पर अटैक करना चाहा तो कुछ ऐसा हुआ कि आगे के कहानी आपको खुद बनानी पड़ेगी. कह सकते हैं कि अगर जान पर आ जाए तो कुत्ता भी शेर होता है. बाकि तो आप खुद ही समझदार हैं.