एशिया में पहली बार दिखा पीले रंग का किंग कोबरा, चमकदार त्वचा और साइज देख उड़ जाएंगे होश
Yellow Cobra Video: पीले रंग का किंग कोबरा पहली बार एशिया में पाया गया है. ये किंग कोबरा ब्लैक कोबरा जितना ही जहरीला और खतरनाक होता है. अब देखिए किंग कोबरा का ये खतरनाक वीडियो जिसमें पीला सांप अपने जानी दुश्मन से लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो @livingzoology ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है. अगर आप भी सांप और मीरकेट की लड़ाई देखना पसंद करते हैं तो तुरंत ये वीडियो देखें.