इस बच्चे की हाजिरजवाबी और डायलॉग डिलीवरी सुन रह जाएंगे हैरान, कहेंगे ऐसा Confidence सबके पास हो
Aug 20, 2023, 07:18 AM IST
आप देख सकते हैं कि यह बच्चा कैसे कोई भी सवाल पूछने बड़ी ही तेजी से जवाब दे रहा है. बच्चे की हाजिरजवाबी और डायलॉग डिलिवरी सुन लोग भी काफी हैरान हैं. बच्चा कहता है कि ना गोली की रफ्तार से ना तलवार की धार से, बंदा डरता है सिर्फ बापू की मार से.