Viral: लड़की ने गाया ऐसा बेसुरा रैप सॉन्ग, सुनकर लोगों ने कहा- `बस कर लो दीदी`
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची महात्मा गांधी पर आधारित रैप सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही है, लेकिन लोगों को उसका अंदाज गलत लगा और ढिंचैक पूजा की याद आ गई. यह सुनकर लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि दीदी बस करो अब क्या कानों से धुआं निकाल कर ही मानोगी.