Sapna Choudhary के गाने पर बीच सड़क युवक ने किया भाभियों की तरह ऐसा डांस, देसी क्वीन को भी कर दिया फेल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का और उनके डांस गानों का दिवाना हर कोईं हैं, देसी क्वीन के गाने पर औरतों से लेकर आदमियों तक सभी दीवाने हैं, वहीं एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह सपना के गाने पर ऐसी कमर लचकाईं हैं जिसे देखकर लोग दीवाने बन गए..