इंसान बना नाग! सड़क पर पीकर फैला युवक और करने लगा नागिन डांस, देख पुलिस भी डर गई ; फनी वीडियो VIRAL
Naagin Dance: सड़क पर अलग-अलग कारनामों के वीडियोज आपने आए दिन देखे होंगे. कभी कोई नागिन डांस करते हुए नजर आता है तो कभी कोई रोमांस. अब एक लड़का दारू पीकर सड़क पर ही फैल गया. जिसके बाद वहां से गुजर रहा पुलिसवाला भी डर गया. देखिए जमकर वायरल हो रही है ये फनी वीडियो.