Village Bride Dance With Groom: भारत में शादियों के वीडियोज खूब सामने आते हैं. कभी दूल्हा तो कभी दुल्हन अपनी जबरदस्त हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन जाते हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है वह बेहद खास और अलग है. इसमें एक गांव की दुल्हन अपनी सुसराल पहुंचते है ऐसा जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है कि दूल्हा भी अपने आप को नहीं रोक पाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन स्थानीय गीत पर डांस कर रही
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि दूल्हा शादी का पूरा सूट पहने कुर्सी पर बैठा हुआ है और बगल में ही दुल्हन लाल रंग की चमकदार साड़ी पहनकर डांस करना शुरू कर देती है. दुल्हन एक स्थानीय गीत पर डांस कर रही है. गीत सुनकर ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो किसी गांव का है.


गांव के लोग डांस को देख रहे
दुल्हन यह डांस तब कर रही है जब वह अपने ससुराल पहुंची है क्योंकि दूल्हा और दुल्हन दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. इधर दुल्हन डांस कर रही है और उधर गांव के लोग इस डांस को देख रहे हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में हैं. डांस का वीडियो देखकर वे लोग ताली भी बजा रहे हैं और आनंद ले रहे हैं. 


दूल्हे से भी नहीं रहा गया..
इसी बीच दुल्हन का डांस देखकर दूल्हे से भी नहीं रहा गया,  वह उठा और वह भी दुल्हन के साथ ही डांस करने लगा. दोनों का डांस देखकर फिर तो गांव वाले झूम उठे. इस वीडियो को यूट्यूब चैनल वाले ने बेहतरीन अंदाज में रिकॉर्ड किया है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो- ( https://youtu.be/KVVCJeolkHI )