Social Media Viral Videos: भारत अपने विशाल भौगोलिक क्षेत्र के अलावा सांस्कृतिक विविधता के लिए भी जाना जाता है. भारत के गांव में आज भी सैकड़ों साल पुरानी कई अनोखी परंपरा जीवित हैं और इन परंपराओं का निर्वाह लगातार आने वाली पीढ़ियां कर रही हैं. ऐसी ही एक यूनिक परंपरा झारखंड के लातेहार गांव में है, जहां पर इंसानों की तरह पशुओं को भी 1 दिन की छुट्टी दी जाती है. गांव वाले बताते हैं कि यह परंपरा उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी.  इसका पालन आज भी गांव के सभी घरवाले कर रहे हैं. लातेहार गांव के लोगों का मानना है कि यहां पशु और मनुष्य का संबंध सालों साल से यूं ही चलता चला रहा है जिस तरह लोग मनुष्यों के सुख - सुविधाओं का ख्याल रखते हैं, वैसे ही यहां पर पशुओं की भी सुख - सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार की मिलती है छुट्टी


झारखंड के लातेहार गांव में रविवार के दिन सभी पशुओं को अवकाश दे दिया जाता है और इस दिन इनसे किसी भी तरह का काम नहीं लिया जाता है. वहां के ग्रामीणों की मानें तो जिस तरह मनुष्यों को आराम करने के लिए एक दिन सुनिश्चित है, उसी तरह पशुओं को भी आराम की जरूरत होती है और उन्हें हफ्ते में एक दिन आराम दिया जाना चाहिए.


10 दशक पुरानी परंपरा


गांव वालों का कहना है कि करीब 10 दशक पहले एक बार खेत में काम करते हुए एक बैल की मौत हो गई थी. इसके बाद से गांव वालों ने मिलकर यह निष्कर्ष निकाला कि मवेशियों से काम तो लिया जाएगा लेकिन उन्हें हफ्ते में एक दिन आराम दिया जाएगा. इसके बाद से मवेशियों की छुट्टी की परंपरा आज तक गांव वालों द्वारा निभाई जा रही है. इसके अलावा आसपास के हरखा, मोंगर, ललगड़ी और पकरार गांवों में भी यही चलन देखने को मिलता है.