Viral News : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर होस्टेस का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है. लाहौर के कस्टम अधिकारियों ने एयर होस्टेस को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. अबू धाबी से आई फ्लाइट के बाद जब वह उतरी, तो उसके पास से तस्करी के लिए लाए गए कई महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दर्जनों महंगे फोन लेकर जा रही थी एयर होस्टेस



पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर होस्टेस फ्लाइट संख्या पीके 264 में दर्जनों महंगे फोन लेकर जा रही थी. लाहौर हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों द्वारा उसके सामान की जांच के दौरान ये फोन पकड़े गए. अधिकारियों ने फोन जब्त कर लिए हैं और एयर होस्टेस के खिलाफ कानूनी जांच शुरू कर दी है.


पहले भी हो चुकी कार्रवाई



अधिकारियों ने जानकारी दी, कि तस्करी के इस रैकेट का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. दो दिन पहले ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने मोबाइल फोन चोरी में शामिल होने की पुष्टि के बाद अपने चालक दल के दो सदस्यों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. पीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि कर्मचारियों पर जांच के दौरान मोबाइल फोन की तस्करी का दोष साबित हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत हटा दिया गया.


एयर होस्टेस पर पहले भी उसे सवाल



यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी एयर होस्टेस पर ऐसे आरोप लगे हैं. पिछले साल जुलाई में भी पीआईए की एक एयर होस्टेस को विदेशी मुद्रा की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था. सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसे लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था. 



तलाशी में डॉलर और रियाल भी बरामद



तलाशी के दौरान उसके मोजों में छिपे हुए अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियाल मिले थे, जिनकी कुल कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में लाखों रुपये थी. यह घटनाएं पीआईए के कर्मचारियों की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं.