Viral Video : शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मजेदार वीडियो और तस्वीरें छाने लगी हैं. कुछ वीडियो में दुल्हन डीजे वाले को धमकाती दिख रही है, तो कहीं दूल्हे के रिश्तेदार अपने जबरदस्त डांस से महफिल लूट रहे हैं. इस बीच, कुछ लोग जानबूझकर अजीबोगरीब वीडियो बनाकर वायरल होने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें एक दूल्हे की हरकतों ने सभी को चौंका दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


साले की भी भर दी मांग


वीडियो में दिखाया गया है कि मंडप पूरी तरह सजा हुआ है और दुल्हन बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. दूल्हा पहले चुटकी भर सिंदूर दुल्हन की मांग में भरता है, लेकिन इसके बाद उसकी हरकतें अजीब हो जाती हैं. वह अचानक दुल्हन की छह बहनों की ओर बढ़ता है और एक-एक कर उन सभी की मांग में भी सिंदूर भर देता है. यही नहीं, आखिर में वहां बैठा एक छोटा लड़का मजाक में कहता है, "जीजा जी, मुझे भी!" और दूल्हा उसकी मांग में भी सिंदूर डाल देता है.



हैरान रह गई दुल्हन



दुल्हन ये सब देखकर हैरान रह जाती है और ऐसा लगता है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि उसका पति ये अजीब हरकतें क्यों कर रहा है. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं—कुछ इसे मजाकिया मान रहे हैं तो कुछ इसे बेहूदा हरकत बता रहे हैं.


क्या मजाक उड़ाना सही?



हालांकि, यह वीडियो महज मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन क्या शादी जैसे पवित्र बंधन का मजाक उड़ाना सही है? सिर्फ वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसा करना बिल्कुल भी उचित नहीं माना जा सकता. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'नन्हे नादान' (Nanhe Nadan) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें खुद को दूल्हे का साला बताया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है— "दुल्हन के साथ साली फ्री."


वीडियो हो रहा वायरल



यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और अब तक इसे 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है, वहीं हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.



क्या बोले यूजर्स?



वीडियो पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई है. रवि अलावा नाम के एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोग धर्म का मजाक बना रहे हैं." प्रीतम सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "अगर हमारे यहां ऐसा होता तो जूता मारकर दूल्हे को भगा देते!" वहीं, स्मिथ महतो ने टिप्पणी की, "वीडियो बनाने के चक्कर में इन्हें यह भी नहीं समझ आ रहा कि ये कर क्या रहे हैं." यह वीडियो भले ही मनोरंजन के लिए बनाया गया हो, लेकिन कई लोगों को यह बेहद आपत्तिजनक लग रहा है, जिससे इस पर बहस छिड़ गई है.