नई दिल्ली: आज-कल के बच्चों में टैलंट (Talented Kids) कूट-कूट कर भरा हुआ है. काफी छोटी उम्र से ही वे अपना हुनर दिखाने में जुट जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर दो बच्चियों का स्विमिंग वीडियो (Swimming Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). ये बच्चियां गहरे पानी में बिल्कुल मजे से स्विमिंग (Underwater Swimming) कर रही हैं. इनका कॉन्फिडेंस देखकर साफ पता चल रहा है कि इन्हें पानी से जरा भी डर नहीं लग रहा है.


जलपरी से कम नहीं है बच्ची


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर बच्चों के वीडियो (Kids Video) खूब ट्रेंड करते हैं (Trending Video). यह वीडियो (Viral Video) किसी गहरे स्विमिंग पूल में शूट किया गया है. इसमें दो बच्चियां पूल में तैरते हुए नजर आ रही हैं. बच्चियों का टैलंट देखकर कोई भी हैरान रह सकता है. इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स देख चुके हैं. हर किसी को यह बहुत पसंद आ रहा है. शुरू में वीडियो (Swimming Video) देखकर यकीन ही नहीं होता है कि वहां कोई बच्ची है.



लोगों ने बताया भविष्य 


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. कई यूजर्स का कहना है कि बच्ची पानी में उनसे भी ज्यादा देर तक सांस रोक कर रख पा रही है. सिर्फ यही नहीं, कई लोगों का यहां तक कहना है कि बच्ची बड़े होकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन जरूर करेगी.


यह भी पढ़ें- DNA टेस्ट में खुला राज, 19 साल तक गलतफहमी में जी रहा था परिवार


यह वीडियो चीन (China News) का बताया जा रहा है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें