Viral Sensational: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक दूल्हा 500 रुपये के नोटों से बनी माला को पहना और फिर एक छत पर पहुंच गया. जब वह छत पर पहुंचा तो उसके माला को देखकर लोगों के होश उड़ गए. उसने इतना लंबा माला पहना हुआ था, जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. जैसे ही लोगों ने इस वीडियो को देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. दूल्हे के लिए 500 रुपये के नोटों को खास तरीके से मोड़कर माला बनाई गई थी. यह माला छत से फर्श तक लटक रही थी, जिससे एक शानदार नजारा देखने को मिल रहा था. दूल्हे के इस दिखावे पर लोगों की राय अलग-अलग मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूल्हे ने गले में पहना लाखों रुपये का माला


कुछ ने दूल्हे के रईसी पर सवाल उठाया तो कई ऐसे भी थे, जिन्हें यह पैसों की बर्बादी बतलाया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर dilshadkhan_kureshipur नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा के कुरेशिपुर गांव का है. हालांकि, इसके बारे में सटीक जगह की पुष्टि नहीं हुई. इस वीडियो को अब तक 15 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. साथ ही इस पर अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हैरान कर देने वाली शादी समारोह को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई है. 


 



 


वीडियो पर कई सारे लोगों ने दी प्रतिक्रिया


कमेंट बॉक्स में से एक यूजर ने मजाक में लिखा, "इस माला को पहनने के बाद दूल्हा कैसे चलेगा?" जबकि दूसरे ने सुझाव दिया, "हमें आयकर विभाग को सूचित करना चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा दिखावा करेंगे तो गांव के लोग इसे लूट सकते हैं और फिर इसकी शादी वाले दिन ही कंगाल कर देंगे." एक चौथे यूजर ने लिखा, "इन पैसों से पहले अपने लिए अच्छा घर ही बनवा लेते." वहीं एक ऐसा यूजर भी था जिसने यह कहा कि लगता है कि इसने ड्रीम 11 में पैसे जीते हैं तभी ऐसे शो ऑफ कर रहा है. यह वीडियो लोगों को सोच में डाल दिया. आप बताइए क्या है आपकी राय.