Viral Video: 6 साल के पांडे जी को करनी है शादी, बातें सुन आप भी हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया (Social Media) पर 6 साल के बच्चे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Funny Video) को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. यह बच्चा खुद को `पांडे जी` कहलवाना पसंद करता है और अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) मनोरंजन का एक जरिया बन चुका है. यहां पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है. अब 6 साल के बच्चे के फनी वीडियो (Funny Video) ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में 6 साल के बच्चे की बात सुन कर आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. पूर्व नौसेना अधिकारी (Former Navy Officer) हरिंदर सिंह सिक्का ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter) पर बच्चे का एक बेहद फनी वीडियो (Kids Video) शेयर किया है.
इस बच्चे को है दुल्हन की तलाश
पूर्व नौसेना अधिकारी (Former Navy Officer) हरिंदर सिंह सिक्का ने यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने कैप्शन दिया है- युवा पांडे जी छह साल के हैं. वे स्मार्ट, हैंडसम, गुड लुकिंग, बुद्धिमान और निश्चित रूप से पप्पू नहीं हैं. स्मार्ट फोन उसके खिलौने हैं. उसकी बातें तर्क पर आधारित हैं. वह उपयुक्त मैच की तलाश में है.
यह भी पढ़ें- Viral Photo: कुत्ते ने पहनी लुंगी और गुलाबी शर्ट, कश्मीर से आया शादी के लिए रिश्ता
वीडियो में यह बच्चा अपनी मां से कह रहा है कि उसकी शादी करवा दी जाए (Marriage Proposal Video). इससे उसको एक पार्टनर (Partner) मिल जाएगी, जो उसकी मां के काम में हाथ बंटाएगी और उसके साथ गेम भी खेलेगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में बच्चा कह रहा है कि अभी तीन लोगों का परिवार है. शादी के बाद चार लोग हो जाएंगे. वह छुप्पन-छुपाई (Hide & Seek) खेलना चाहता है लेकिन परिवार में कोई अन्य सदस्य न होने के चलते खेल नहीं पाता है. उसकी मां ने उसकी सभी बातें अपने फोन में रिकॉर्ड कर लीं. फिर उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
बच्चे की मासूमियत पर मां भी हंसती है और लगातार सवालों के जरिए उसके मन की बात जानने की कोशिश करती है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है.