नई दिल्ली: जानवरों के रेस्क्यू वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते हैं. इन बीच एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में फंसे हिरण की जान बचाता है.  लोग रेस्क्यू करने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर रमेश पांडे ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण नदी में फंसा हुआ है. उसे बचाने के लिए एक शख्स रस्सी के सहारे नीचे उतरता है और हवा में लटकते हुए हिरण की पूंछ को अपनी ओर खींचता है. इसके बाद वह बड़े आराम से हिरण को ऊपर खींचकर ले जाता है.


ये भी पढ़ें: IRCTC ने किले से जुड़ा पूछा मजेदार सवाल, क्या इस हिंट से दे सकते हैं आप सही जवाब?


 



ऑफिसर रमेश पांडे ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- 'गुमनाम ग्रीन हीरोज फील्ड में ऐसे चुपचाप काम करते हैं. एक हिरण गंगा बैराज में फंस गया था, जिसे हैदरपुर के फॉरेस्टर मोहन यादव ने अपनी जान खतरे में डालकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया.'


सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं


इस वीडियो पर लोग हिरण के रेस्क्यू करने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- जज्बे को सलाम है. इंसानियत अभी जिंदा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह, उम्मीद करता हूं कि इसे सराहना मिलेगी. इससे लोगों का उत्साह बढ़ता है. वहीं तमाम यूजर्स ने शख्स के जब्बे को सलाम किया है.