Viral Video: लड़की ने 29 सेकेंड में चोरों को दिया चकमा, वीडियो देख तारीफ करते रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक लड़की दो चोरों को चकमा देकर उनकी बाइक चुराकर फरार हो जाती है. यह ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) देखने लायक है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं, जिन्हें एक बार देखकर मन नहीं भरता है. इस तरह के ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) खूब शेयर किए जाते हैं और इनकी तारीफ भी खूब होती है. ट्विटर (Twitter) पर एक लड़की का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसकी होशियारी दो चोरों पर भारी पड़ गई थी.
लड़की ने चोरों को दिया चकमा
आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) सोशल मीडिया पर अक्सर अजब-गजब वीडियो (Weird Video) शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने एक लड़की का वीडियो (Girl Video) शेयर किया है. यह लड़की रात में कंधे पर बैग टांगकर सड़क पर टहल रही थी. तभी बाइक (Bike) से आए दो चोर उसका बैग छीनने के लिए बाइक से उतर कर उसके पास आते हैं. होशियार लड़की अपना बैग थोड़ी दूरी पर फेंककर उनकी बाइक पर सवार होकर भाग जाती है. देखिए वायरल वीडियो (Viral Video).
चोरों से बैग भी लिया वापिस
29 सेकेंड का यह वीडियो (Video) देखने लायक है. वह लड़की यूटर्न (U-Turn) लेकर वापिस आती है और लड़कों से अपना बैग भी छीन लेती है. उसके बाद चोर अपने हाथ मलते रह जाते हैं. रुपिन शर्मा ने वीडियो के कैप्शन (Video Caption) में लिखा- सत्ते पर अट्ठा. लड़की की होशियारी वाकई देखने लायक है.
यह भी पढ़ें- 82 वर्षीय महिला ने घर पर बढ़ाया ऑक्सीजन लेवल, 25 हजार लोगों ने वीडियो देख सीखा तरीका
लोगों को पसंद आया वीडियो
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 लोग रीट्वीट (Retweet) कर चुके थे. इससे पता चलता है कि यूजर्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में लड़की की होशियारी देखने लायक बनती है.
ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO