नई दिल्ली: Video Of The Day: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी बहुत खूबसूरत वीडियो (Beautiful Video) नजर आ जाते हैं. उन्हें एक बार देखकर मन नहीं भरता है और हम बार-बार रिपीट मोड में उन्हें जरूर देखते हैं (Amazing Video). कुछ ऐसा ही है उल्लू का यह खास वीडियो (Owl Video), जो सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.


उल्लू के वीडियो ने जीता दिल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लू को लेकर हर किसी की अपनी राय होती है. कोई उसे देखना शुभ मानता है तो कोई अशुभ. दिन और दिशा के हिसाब से भी उल्लू को देखने का स्टेटस तय किया जाता है. यह वीडियो आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. इसे हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे एक नजर देखने पर आंखों पर यकीन करना मुश्किल होगा. शुरुआत में पता ही नहीं चलता है कि वहां कोई उल्लू बैठा है.



वायरल वीडियो से खुश हुए लोग


उल्लू का यह वीडियो (Owl Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों का दिल जीत रहा है. हर कोई इसे देखकर हैरान है. शुरू में देखने पर लगता है कि जैसे वहां कोई टेडी बियर (Teddy Bear) बैठा है. फिर जब वो अपना सिर घुमाना शुरू करता है तो पता चलता है कि वह एक उल्लू है. वह देखने में इतना खूबसूरत लग रहा है कि उसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है.


यह भी पढ़ें- फैशन ने पार की अपनी हद, ऐसे पैंट्स देखकर मुंह छिपा लेंगे आप


270 डिग्री पर घुमाया सिर


यह तो सभी जानते हैं कि उल्लू 270 डिग्री तक अपना सिर घुमा सकते हैं (Owl Facts). इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर इस बात पर पूरा यकीन भी हो गया. वीडियो में फिल्माए गए खूबसूरत उल्लू ने 270 डिग्री तक सिर घुमाकर सबको अपना दीवाना बना लिया है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें