Viral Video: तोते के हुनर ने बनाया दीवाना, गिटार की धुन पर गाता है गाना
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक तोते का गाना (Parrot Sound) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, यह `सिंगिंग पैरट` (Singing Parrot) गिटार की धुन पर सुरीली आवाज में रॉक सॉन्ग (Rock Song) गाता है.
नई दिल्ली: पक्षियों के शौकीन ज्यादातर लोग अपने घरों में तोता (Parrot) पाल लेते हैं. अभी तक आपने कई बातूनी तोते (Talking Parrot) देखे होंगे. तोते न सिर्फ इंसानों को कॉपी कर उनकी भाषा बोलने लगते हैं, बल्कि कुछ तोते अपनी तरफ से भी काफी बातचीत करने लग जाते हैं (Parrot Sound). हरे रंग वाला यह छोटा सा मिर्च खाने वाला पक्षी (Green Bird) वाकई बहुत सुंदर होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तोते के गाने (Singing Parrot) का वीडियो जबर्दस्त वायरल हो (Viral Video) रहा है.
दिन बना देगा तोते का गाना
अभी तक आपने इंसानों को तो खूब गाते सुना होगा लेकिन क्या कभी कोई 'सिंगिंग पैरट' (Singing Parrot) देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक तोता है, जो गिटार (Guitar) की धुन पर मस्त होकर गाने गाता है. इस वीडियो (Parrot Video) को देखकर आपकी दिनभर की थकान बिल्कुल छूमंतर हो जाएगी.
मधुर आवाज के लाखों दीवाने
इस तोते की आवाज काफी मीठी (Parrot Sound) है. 33 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो क्लिप (Video Clip) में आप देख सकते हैं कि एक शख्स गिटार बजा रहा है और उसके सामने ही तोता बैठा हुआ है. तोता गिटार की धुन पर बड़े ही सुरीले अंदाज में रॉक सॉन्ग (Rock Song) गा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि एक तोता भी इतना अच्छा गा सकता है.