नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे बच्चों के वीडियो (Kids Video) काफी वायरल होते हैं. उनकी क्यूट हरकतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची जीवन का सबसे बड़ा मंत्र (Life Mantra) शेयर कर रही है.


हेल्थ फिट तो लाइफ फिट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपने घर के बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टर से अक्सर कहते सुना होगा कि सेहत ही दुनिया का सबसे बड़ा खजाना (Health Is Wealth) है. एक छोटी सी बच्ची ने इसे अपने जीवन का मंत्र (Life Mantra) बना लिया है. एक वीडियो में उसने जिंदगी की सबसे बड़ी सीख दी है. इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है.



दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा- बच्ची के साथ जरूर दोहराएं. साथ ही हर रोज सुबह और रात में खुद से ये बात जरूर करें.


बच्ची ने समझा जिंदगी का मोल


मात्र 24 सेकेंड के इस वायरल वीडियो (Viral Video) में बच्ची हेल्दी रहने के लिए खुद से कुछ वादे (Note To Self) कर रही है. स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को सुबह-शाम खुद को ये सीख जरूर देनी चाहिए. बच्ची ने सिर झुकाकर खुद से ये वादे किए- मैं सकारात्मक तरीके से अपना विकास करूंगी (Positive Development).  मैं ऐसी हर चीज को नजरअंदाज करूंगी, जिससे मेरी मेंटल ग्रोथ (Mental Growth) या फिजिकल हेल्थ (Physical Health) पर असर पड़े. रेडी, स्टैंड, गो.


यूजर्स को पसंद आए बच्ची के संकल्प


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगभग 3 हजार लोग देख चुके हैं. सभी को बच्ची के ये संकल्प और जिंदगी के प्रति नजरिया काफी पसंद आ रहा है. हम सभी को बच्ची से सीख लेते हुए अपनी जिंदगी में इन गूढ़ मंत्रों को जरूर उतारना चाहिए. इससे जिंदगी बहुत आसान हो जाओगी.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें