नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर फूड वीडियो (Food Video) काफी पसंद किए जाते हैं. कुकिंग वीडियो (Cooking Video) देखकर लोग नई-नई डिशेज (Dishes) बनाना सीखते हैं. हाल ही में एक मजेदार कुकिंग वीडियो (Funny Video) वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा (Viral Video). यह वीडियो बेंगलुरु (Bengaluru) के एक चाऊमीन वेंडर (Chowmein Vendor) का है.


हटके अंदाज में बनाई चाऊमीन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीयों को स्ट्रीट स्टाइल तीखा खान-पान (Street Food) बहुत पसंद होता है. Food Affairs नामक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक सड़क किनारे लगे एक चाऊमीन स्टॉल (Chowmein Stall) का वीडियो (Cooking Video) शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक शख्स सड़क किनारे चाऊमीन बना रहा है लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि आपने कुकिंग का ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा होगा.



सिर हिलाकर दिखाई एनर्जी


इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस कुकिंग वीडियो (Cooking Video) में चाऊमीन बनाने वाले की एनर्जी देखने लायक है. वह सिर हिला-हिलाकर खुद में ही मस्त होकर ग्राहकों के लिए चाऊमीन बना रहा है. उसकी एनर्जी और हिलता हुआ सिर देखकर लग रहा है कि जैसे उसे भयानक करंट लग गया हो. इस वीडियो को 1986 यूजर्स ने लाइक भी किया है.


यह भी पढ़ें- शादी के बाद देवरों के बीच घिर गईं भाभी, कुछ इस अंदाज में हुआ खास स्वागत


लोगों को पसंद आई एनर्जी


सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए इस फूड वीडियो (Food Video) को देखकर लोग अजब-गजब (Weird) रिएक्शन दे रहे हैं. जहां सभी को उसकी एनर्जी बहुत पसंद आ रही है, वहीं कुछ को यह बिजली के झटके से कम नहीं लग रहा है. कुछ का कहना है कि उसके जोश को शांत करने के लिए उसके हाथ पर चाबी का गुच्छा रख दो या उसे कोई दवाई खिला दो.



ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें