Dabang Women Video: सोशल मीडिया पर मजेदार और फनी वीडियो के साथ कई बार लोग फिल्मी अंदाज में दबंगई दिखाते हुए वीडियो भी पोस्ट करते हैं. इन वीडियोज में कभी-कभी तो लोगों की एक्टिंग बहुत रियल होती है, जिसे इंटरनेट की जनता भी खूब पसंद करती है. लेकिन कई बार इस तरह के कुछ वीडियो रियल भी होते हैं, जो बाद में पुलिस जांच का मामला बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला को हाथ में पिस्टल और डंडा लिए देखा जा सकता है.


हाथ में पिस्टल और डंडा लेकर खुलेआम घूमती नज़र आई महिला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गांव में घूम रही है. उसने सलवार-कमीज पहन रखी है. साथ ही उसने गले में दुपट्टा भी पहना हुआ है. वहीं, उसके एक हाथ में डंडा भी नजर आ रहा है. वीडियो में ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि उसके हाथ में डंडे के साथ पिस्टल भी है. वह आराम से गांव की सड़क पर घूम रही है. चलते हुए वह पिस्टल को अपनी कमर में लगाने की कोशिश भी करती है. महिला के आसपास और कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है. महिला का ये दबंग अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 


देखें वीडियो- 



ये है वीडियो की सच्चाई


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो यूपी के हमीरपुर के मौदहा कोतवाली में आने वाले कम्हरिया गांव का है. महिला का नाम शहनाज बताया जा रहा है और गांव के ही लोगों ने उसका यह वीडियो शूट किया है. इस वीडियो को विनीत तिवारी नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर पुलिस की नजर पड़ी और पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के लिए पुलिस उस महिला के घर पहुंची. वहां, जाकर मामला कुछ और ही निकला. मौदहा के सीओ के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस ने महिला के पास से जो पिस्टल बरामद की, वह नकली है. दरअसल, वह एक लाइटर है जो पिस्टल की तरह दिखता है. जांच में पता चला कि महिला के घर में भैंस घुस आई थी और भैंस को भगाने के लिए वह डंडा लेकर निकली थी. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.