Viral Video : हमारे समाज में शादी के लिए अक्सर उम्र का खास ख्याल रखा जाता है, लेकिन वक्त के साथ इस सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल कई लड़कियां अपने से काफी बड़ी या छोटी उम्र के लोगों के साथ रिश्ते में जुड़ रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जवान लड़की एक बूढ़े शख्स के साथ नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एसजेएस फाउंडेशन द्वारा शेयर किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वीडियो में दिल्ली के एक पार्क में बूढ़ा व्यक्ति लड़की को अपनी गोद में बैठाए हुए दिख रहा है. जब कुछ अनजान लोग उनसे पूछताछ करते हैं, तो बूढ़ा शख्स उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बताता है. लड़की भी जवाब देती है कि "बॉयफ्रेंड में उम्र नहीं देखी जाती." 



वीडियो बनाने पर भड़का बुजुर्ग


बातचीत के दौरान बूढ़ा व्यक्ति गुस्से में आकर लोगों से कैमरा बंद करने को कहता है, जबकि लड़की अचानक अपना जैकेट उतारने लगती है और इसे गर्मी का कारण बताती है. बहस के दौरान बूढ़ा शख्स लड़की के कमर पर हाथ रख देता है, लेकिन सवालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेता. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.



उम्रदराज बॉयफ्रेंड



पार्क में एक जवान लड़की अपने उम्रदराज बॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी, जब अचानक कुछ अनजान लोग वहां पहुंचे और उनसे अजीब-अजीब सवाल करने लगे. वीडियो में दिखाया गया है कि अनजान लोग कई विवादित बातें कह रहे हैं, जैसे एक ने पूछा, "बूढ़े आदमी ने तुम्हें कितने पैसे दिए?" इस पर लड़की गुस्से में जवाब देती है, "गलत बात मत कहो." इसके बाद वे पूछते हैं कि क्या दादाजी इस लड़की से शादी करेंगे, जिस पर वे जवाब देते हैं, "शादी कर लेंगे."



नेटिजन्स ने लिए मजे



इन सवालों के बाद भी अनजान लोग नहीं रुके और उनके प्यार को साबित करने के लिए उन्हें डांस करने के लिए कहा. इस पर दादाजी शर्माते हुए बोले, "थोड़ी शर्म करो." इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इसे अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों लाइक्स और शेयर के साथ, वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, "बूढ़े के पास जरूर पैसा होगा, इसलिए लड़की लालच में आई," वहीं, कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड करार दिया है. हालांकि, न्यूज 18 हिंदी इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.