DGP Daughter Graduates From Police Academy: वास्तव में यह एक माता-पिता के लिए गर्व का पल होता है जब उनका बच्चा अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन करता है. यह अनुभव तब अधिक रोमांचक होता है जब कोई बच्चा उनके नक्शेकदम पर चलता है और उसी करियर को अपनाता है जो उनका खुद का होता है. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बेटी ने पुलिस एकेडमी से ग्रेजुएट किया और अपने पिता को सैल्यूट किया जो असम में पुलिस महानिदेशक हैं. वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया और अब लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की वर्दी में बेटी को देखकर इमोशनल हुए पिता


असम के डीजीपी जीपी सिंह द्वारा शेयर की गई क्लिप में पुलिस की वर्दी में बेटी अपने पिता को सलामी देती दिख रही है. डीजीपी जीपी सिंह के मुस्कुराते हुए चेहरे पर गर्व की भावना साफ दिखलाई दे रही है. इसके बाद वह खुद भी उसे वापस सलाम करते हैं. भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी ऐश्वर्या सिंह ने 11 फरवरी को हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) से पास आउट किया.


 



 


वीडियो देखने के बाद कई ऑफिसर्स ने की तारीफ


वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इस क्लिप को ट्विटर पर 2.6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. बेटी के हावभाव को देखकर कई ब्यूरोक्रेंट्स और नेटिजन्स ने खूब प्रशंसा की. असम के स्पेशल डीजीपी हरदी सिंह ने लिखा, "क्या शानदार पल है! दिल को छू लेने वाला! रब राखा!”  भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुबोध यादव ने लिखा, “इससे बड़ा गर्व का क्षण हो ही नहीं सकता. उन्हें इसे पाने का सौभाग्य मिला. बधाई हो!" भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) ने कमेंट में लिखा, "यह एक गर्व का क्षण है सर . @aishwarya_ips को शुभकामनाएं."


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे