Viral Video : उत्तराखंड को भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में गिना जाता है, जहां की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है. लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को चिंतित कर दिया है. वीडियो में उत्तराखंड के मुनस्यारी की स्कूली बच्चियां अपने स्कूल जाने के लिए नदी पार करती नजर आ रही हैं. लेकिन यह नदी किसी पुल से नहीं, बल्कि एक कमजोर रस्सी पर लटकी ट्रॉली के सहारे पार किया जा रहा है. यह नजारा बेहद खतरनाक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लोगों ने जताया आफसोस



वीडियो में दिखाया गया है कि दो बच्चियां जर्जर रस्सी पर टिकी ट्रॉली में बैठकर नदी पार करने की कोशिश कर रही हैं. बीच में जब ट्रॉली रुक जाती है, तो वे दोनों दूसरी तरफ से रस्सी खींचकर इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं. इस खतरनाक स्थिति ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "2025 है ये," जो इस बात पर गहरा अफसोस जताता है कि आधुनिक समय में भी ऐसी समस्याएं बनी हुई हैं.


कर रहे सरकार से अपील



इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सरकार और प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस जगह पर पुल का निर्माण किया जाए, ताकि बच्चों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित आवाजाही मिल सके. यह वीडियो न केवल उत्तराखंड की दुर्गम परिस्थितियों को उजागर करता है, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करता है कि विकास के दावों के बावजूद, बुनियादी ढांचे की कितनी कमी है.


विकास पर उठ रहे सवाल



इलाके में विकास की स्थिति पर सवाल उठाते हुए एक शख्स वीडियो में कहता है, "ऐसे होगा विकास?" इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर पहाड़ी इलाकों में विकास को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है. लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स इस मामले को गंभीर मानते हुए वहां पुल बनाने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे एडवेंचर और नदी के ऊपर से दिखने वाले व्यू का मजा बता रहे हैं.



यूजर कर रहे ट्रोल



एक यूजर ने लिखा, "2013 की आपदा के बाद से यही व्यवस्था चल रही है." दूसरे ने मजाक में कहा, "भाई, यही तो असली मजा है!" वहीं, किसी ने सवाल उठाया, "क्या सड़क या पुल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो सकती, क्योंकि यह इलाका दुर्गम पहाड़ियों से घिरा हुआ है?"


बुनियादी ढांचे की कमी 



इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tribhchauhan नाम के यूजर ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स और डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो न केवल पहाड़ी इलाकों में बुनियादी ढांचे की कमी को उजागर करता है, बल्कि इस पर किए जा रहे अलग-अलग विचारों से विकास की प्राथमिकताओं पर चर्चा भी छेड़ता है.