Mahindra Thar: बेंगलुरु में एक बिजी सड़क पर एक पिता ने अपने बेटे को अपनी गोद में बैठाकर गाड़ी चलाने दी. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो खूब वायरल हुआ. अब उस शख्स पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना लगा दिया है. "थर्ड आई" नाम के एक एक्स अकाउंट ने ये वीडियो पोस्ट किए थे, जो बेंगलुरु में होने वाले ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को दिखलाता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस उस पिता का चालान काटते हुए दिखाई दे रही है. ये घटना जरूर सोचनीय है और हमें याद दिलाती है कि बच्चों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. ड्राइविंग एक जिम्मेदारी है और बिना लाइसेंस और उम्र के गाड़ी चलाना खतरनाक हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे को गोद में बैठाकर चलवाई महिंद्रा थार


एक पत्रकार सगय राज पी ने बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर डाला. वो वीडियो एक छोटे बच्चे का था, जो एक महिंद्रा थार गाड़ी चला रहा था. चौंकाने वाली बात ये थी कि ये बच्चा अपने पिता के गोद में बैठा हुआ था और स्टीयरिंग पकड़े हुए था. सगय ने इस चिंताजनक ट्रैफिक उल्लंघन को उजागर करने के लिए वीडियो बेंगलुरु सिटी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर को टैग किया. उन्होंने लिखा, "एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास खतरनाक ट्रैफिक उल्लंघन देखा - एक बच्चा कार चला रहा था! @BlrCityPolice @Jointcptraffic".


 



 


वीडियो हुआ वायरल तो लोगों ने कही ऐसी बात


इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अब उस पिता पर जुर्माना लगा दिया है. ये हमें याद दिलाता है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए हैं और उनके पालन में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर राय दी. एक ने कहा, "उसे तो हल्के में छोड़ा गया. अमेरिका में ऐसी लापरवाही को बच्चों को खतरे में डालना माना जाता है और वहां के कानून सख्त हैं. यहां तक कि उसे गाड़ी चलाने से भी रोका जा सकता था. ये कितना गलत हो सकता था." दूसरे ने कहा, "क्या मुंबई में भी आपका कोई साथी है जो ऐसा ही कर सकता है? आपके द्वारा इतना सब खुलकर बताना वाकई शानदार और बहादुरी का काम है."